लातेहार में माओवादियों का तांडव : रेलवे कंस्ट्रक्शन में लगी कई वाहनों को फूंका ..दो कर्मियों को किया अगवा
Latehar:-बड़ी खबर झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिला से है..जहां माओवादियों ने रेलवे कन्शट्रक्सन साइट पर हमला कर जमकर तांडव मचाया है और निर्माण में लगी आधा दर्जन हैवी वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। क्षतिग्रस्त वाहनों में पोकलेन, स्पाइल मशीन, जेसीबी व ट्रैक्टर समेत कई बाइक सामिल है। इसके साथ ही कंपनी के दो इन्जीनियर को अगवा करने की भी सूचना है।
यह पूरी घटना लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत टोरी जंक्शन और चेतर स्टेशन के बीच ब्रिज संख्या 188 के पास की है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आरबीएनएल द्वारा निर्माणाधीन थर्ड रेलवे लाइन निर्माण का काम कर रही टीटीआईपीएल द्वारा रेल निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसी दौरान अत्याधुनिक हथियारों से लैस माओवादियों ने हमला कर दिया। इसके बाद कई घंटे अफरा तफरी का माहौल बना रहा।भय के मारे कंस्ट्रक्शन में लगे कर्मी और आस-पास के लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.
वहीं इस वारदात का असर रेलवे परिचालन पर भी पड़ा है.इस रेलखंड पर कई घंटे तक परिचालन रोक दिया गया.वहीं मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ झारखंड जगुआर के जवान कैंप कर रहें हैं.