लातेहार में शांति समिति की बैठक संपन्न : DDC ने कहा, बकरीद के मौके पर असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह रखें निगरानी

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai shanti samiti ki baithak sampanna latehar mai shanti samiti ki baithak sampanna

लातेहार : ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष मेंDDCसुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिले भर केSDPOऔर थाना प्रभारी वर्चुअल के माध्यम से शामिल हुए. डीडीसी ने बैठक में अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.

बैठक के दौरान क्षेत्र में त्योहार के दौरान आने वाले चुनौतियों पर चर्चा किया गया. इसके बाद कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के उद्देश्य

पर जानकारी देते हुएDDCसुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमें एक दूसरे के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए. कहा कि हर पर्व शांति व परस्पर भाईचारा का संदेश देता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बकरीद के मौके पर असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह निगरानी रखी जाय. साथ ही पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार रखें. सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करें. साथ ही निर्देशित किया कि हिंसा व उपद्रव करने वालों को पुलिस सख्ती से निपटें एवं साथ ही सोशल मीडिया पर साइबर सेल के द्वारा विशेष नजर रखी जाय.