लातेहार में शांति समिति की बैठक संपन्न : DC ने लोगों से की सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील, समितियों को दिए आवश्यक निर्देश
Edited By:
|
Updated :27 Mar, 2025, 02:08 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : रामनवमी,सरहुल और ईद त्योहार को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव समेत प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को लेकर अपील किया साथ ही सभी समितियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसमें अखाड़ा का रजिस्ट्रेशन करवाना और वोलेन्टियर का नाम उपलब्ध कराने की बात कही.
वहीं एसपी कुमार गौरव ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान पुलिस की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी के साथ संवेदनशील चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि सभी जुलूस को ड्रोन से मॉनिटरिंग किया जायेगा.