लातेहार में रफ्तार का कहर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूल वैन का इंतजार कर रहे 4 वर्षीय बच्चे की मौत

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai rafataar ka kahar latehar mai rafataar ka kahar

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां चंदवा थानाक्षेत्र के लाधूप के पासNH-75परअज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.

बताया जा रहा है कि चंदवा थाना क्षेत्र के लाधूप के समीपNH-75पर अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े चार वर्षीय बालक को रौंद कर फरार हो गया. इस हादसा में बच्चे की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो फरार वाहन पिकअप था जिसकी रफ्तार काफी तेज थी. मृतक का शिनाख्त चार वर्षीय बालक मोहम्मद नवाब के रूप में हुई. जो स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकल कर स्कूल वैन का इन्तजार कर रहा था. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया औरNH-75को अवरूध कर मुआवजा और सरकारी लाभ की मांग करने लगे. जबकि मां व अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल बना रहा. इधर करीब2घंटा रांची-डालटेनगंज मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इधर स्थानीय बीडीओ घटनास्थल पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सरकारी लाभ उपलब्ध कराने पर सहमति दी जिसके बादNHको जाममुक्त किया गया.

बता दें कि रविवार को भी सड़क हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई थी जबकि दो बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इधर स्थानीय लोगों ने बदहाल NH को अविलंब दुरूस्त करते की मांग की है.