लातेहार में माओवादियों के मंसूबे विफल : सेरेनदाग जंगल में 5 kg का सिलिंडर IED बरामद, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai maaowadiyon ke mansube vifal latehar mai maaowadiyon ke mansube vifal

लातेहार : इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने 5kg का सिलिंडर IED बरामद करने में सफलता हासिल की है. यह सिलिंडर बम हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग जंगल स्थित पगडंडी से मिली है जिसे बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक ब्लास्ट कर नष्ट कर दिये.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेरेनदाग जंगल में माओवादियों की भ्रमणशील होने की जानकारी पर एसएसबी35बटालियन के2icनीरज कुमार सिंह के साथ स्थानीय थानेदार कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान सतर्क सुरक्षाबलों कोIEDप्लांट होने की भनक मिली. जिसे सतर्कता के साथ बरामद कर बम निरोधक टीम ने ब्लास्ट कर नष्ट किया.

बता दें कि वर्ष 2026 तक जिला से माओवादी समेत अन्य नक्सली संगठन को नेस्तनाबूद करने की कदम में लातेहार पुलिस और सुरक्षाबल प्रतिबद्ध हैं. इसी प्रतिबद्धता के साथ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.