लातेहार में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान आज से शुरु : स्वास्थ्य विभाग की टीम 28 जून तक घर घर जाकर रोगियों की करेगी पहचान

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai kushtha rogi khoji abhiyaan aaj se shuru latehar mai kushtha rogi khoji abhiyaan aaj se shuru

लातेहार : जिला में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान का आज से शुभारंभ हुआ. सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार और डीएस डॉ. ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. खोजी अभियान अगले 15 दिनों तक चलेगी. इसमें जिले के हर घर जाकर रोगी को लेकर आवश्यक जानकारी लेने के बाद चिह्नित कर उपचार सुनिश्चित किया जायेगा.


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुष्ठ रोगी खोजी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया है. इसमें सहिया घर घर जाकर रोगी को चिह्नित करने का कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि चमड़ा में दाग होना और उसमें सूनापन होना रोग का लक्षण है. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल कुल 214 कुष्ठ रोगी सक्रिय हैं. जिन्हे विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है. इधर कार्यक्रम में बड़ी संख्या चिकित्सक समेत सहिया और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.