लातेहार में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष : कहा, 70 वर्षों में कांग्रेस कुछ नहीं करती तो एनडीए शासन में नहीं होते

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai bhajpa per jamkar barse congress adhyaksha latehar mai bhajpa per jamkar barse congress adhyaksha

लातेहार : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को लातेहार पहुंचे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने चतरा लोकसभा से प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी सभा किया. इस मौके पर कल्पना सोरेन, प्रत्याशी केएन त्रिपाठी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे. कुंदरी गांव स्थित मैदान में सभा आयोजित हुई.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लातेहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई बड़ी है, यह लड़ाई देश के जमुरियत को बचाने के लिए है. संबिधान को बचाने के लिए है.

उन्होंने कहा कि RSS के पॉलिसी को लागू करने वाला मोदी है. मैं 12 बार चुनाव जीता हूँ. आखिरी में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं.

मैं कभी नहीं बदला, क्योंकि मेरा उसूल पर विश्वास है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्री की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 वर्षों में कांग्रेस कुछ नहीं करती तो आप शासन में नहीं होते.

हमने जमुरियत कायम किया है, तुमने डिक्टेटिरशिप कायम किया . आज गलत लोगों के हाथ में संविधान है.

हेमंत सोरेन को जेल भेजने मामले पर मल्लिकार्जुन खरगे ने हमला करते हुए कहा आप स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ो. गठबंधन में जाओगे तो ए लोग गरीबों को मारना चाहते हैं. अमीरों को बचाना चाहते हैं. PM मोदी पर हमलावर हुए खरगे. एक भाषण को लेकर कटाक्ष करते कहा जहां जाते हैं. वहीं का झूठा गुणगान करते हैं.

मोदी 4 घंटा में धोती, 4 घंटा में कुर्ता बदलते हैं. इसके बावजूद मोदी बोलते हैं, हम गरीब हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को कहा "झूठों का सरदार" .

मंदिर में शीश नवाने पर भी हमलावर हुए खरगे, कहा- अपनी बराबर..लोगों की संपत्ति जांच के भाषण को भड़काना कहा.

आज जनता को मोदी बरगला रहे हैं. वो मूल काम को लोगों के समक्ष रखने के बजाय जाति, धर्म और संपत्ति की बातें करेंगे.

कन्नड के कहावत को हिन्दी में रूपांतर किया.

ऐसे लोगों को वोट करेंगे तो देश बर्बाद हो जायेगा.

पार्लियामेंट उद्घाटन में राष्ट्रपति को बुलावा नहीं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राष्ट्रपति को लेकर नहीं गये.

आप मानते हो कि राष्ट्रपति जाते तो मंदिर का शुद्धिकरण कराना होता. संविधान को जिन्दा रखना जरूरी है. एक होकर आगे बढ़ो.

कांग्रेस का पांच न्याय और पच्चीस गारंटी.

जातिगत जनगणना कर पिछड़े और गरीब लोगों को हक दिलायेंगे.

मैं कहूंगा मोदी हटाओ, आप कहो देश बचाओ.