लातेहार में अहंकार रुपी रावण का हुआ दहन : प्रतिकात्मक प्रभु श्रीराम ने अग्निबाण मारकर किया रावण का वध
Edited By:
|
Updated :02 Oct, 2025, 07:37 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : अहंकार रुपी रावण दहन के साथ दस दिनों का दशहरा पर्व का गुरुवार को समापन हो गया. प्रतीकात्मक प्रभु श्रीराम द्वारा अहंकार रूपी रावण का वध अग्निबाण चलाकर किया गया. इस तरह असत्य पर सत्य की जीत हुई.
रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन चंदवा के हाईस्कूल प्लस टू उच्च विद्यालय ग्राउण्ड में भव्य तरीके से युवा भारत समिति द्वारा संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार एसपी कुमार गौरव शिरकत किये. उन्होंने विजयादशमी के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए आयोजकों को बेहतर आयोजन के लिए साधुवाद दिये.
एसपी ने कहा कि असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है दशहरा विजयादशमी. इधर कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में बच्चे, बुढ़े, महिला व पुरुष शामिल हुए. साथ ही मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन कार्य आरंभ हो गया.