लातेहार में अग्निशमन विभाग का सेवा सप्ताह जारी : जवाहर नवोदय विद्यालय में आग से बचाव और सुरक्षा को लेकर दी गई जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai agnishaman vibhag ka seva sapataah jaari latehar mai agnishaman vibhag ka seva sapataah jaari

लातेहार : झारखंड अग्निशमन विभाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक सेवा सप्ताह जारी है. इसी कड़ी में लातेहार अग्निशमन विभाग जागरुकता कार्यक्रम को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंची. यहां फायर सेफ्टी को लेकर छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गई.

इस मौके पर फायर ऑफिसर भूपाल कुमार दास ने घरेलु आगजनी से बचाव और सुरक्षित रहने का उपाय बताया. साथ ही खाना बनाने में उपयोग किये जाने वाले एलपीजी गैस सिलिंडर से गैस रिसाव के दौरान लगी आग को गीला कपड़ा से ढककर बुझाने को लेकर डेमो दिया गया. इसके बाद घरेलु अग्निशमन यंत्र के प्रयोग की जानकारी दी. इस दौरान विभाग हवलदार राकेश तिवारी, आरक्षी गौरी शंकर पाण्डेय एवं रामविलाश उरांव ने आग को बुझाने और बचने संबंधी उपाय बताये. इस मौके पर JNV प्राचार्या प्रदीप कुमार सिंह, शिक्षक उपेन्द्र सिंह, कर्ण कुमार, संतोष कुमार साहू समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.