लातेहार में ACB ने की बड़ी कार्रवाई : जिला परिषद कार्यालय के प्रधान लिपिक को 65000 घूस लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :06 Nov, 2025, 02:14 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्धACBने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक पदाधिकारी को 65 हजार रुपये रिश्वतखोरी करते रंगेहाथ पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार संवेदक को बिल पास करने के एवज में 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. जबकि संवेदक देना नहीं चाह रहा था. इसके बाद पूरे मामले को लेकर पलामू एसीबी को सूचना दिया गया. जिसके बाद पलामू DSP के नेतृत्व में टीम ने जिला परिषद कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर पदस्थापित संतोष कुमार सिंह को आवास में वादी से 65 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को साथ लेकर अन्य संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं गिरफ्तारी के बाद से लातेहार के प्रशासनिक कार्यालय में हड़कंप व्याप्त है.





