लातेहार DC ने ANC किट वितरण कार्य किया शुभारंभ : कहा, गर्भवती महिलाओं की सेहत को लेकर सभी केंद्रों पर किट कराया जाएगा उपलब्ध
लातेहार : राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत उपायुक्त गरिमा सिंह बुधवार को राजहार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा कार्यक्रम के तहतANCकिट वितरण कार्यक्रम का शुरुआत किया. इस दौरान पोषक क्षेत्र के महिलाओं की गोद भराई और बच्चों को अन्न प्राषण कराया गया.
इस मौके पर उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि डीएमएफटी मद से लातेहार जिला के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुल 16 सामग्रियों के अधिष्ठापन एवं वितरण कार्य का शुभारंभ मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र,राजहार से किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं की सेहत में सुधार एवं कुपोषण दर को कम करने के उद्देश्य से जिले के सभी 962 आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी किट कुल 16 सामग्रियों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.
सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराए जाने वाले किट में कुल 16 सामग्रियां हैं. इनकी मदद से पोषक क्षेत्र के सभी बच्चे,गर्भवती धात्री एवं किशोरी बालिकाएं आसानी से अपने स्वास्थ्य का परीक्षण एवं जांचकरा सकेंगे. डीसी ने बताया कि नवजात शिशुओं का वजन मापने के लिए इन्फैंट वेइंग मशीन,गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबीन जांच के लिए डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर दिया गया है. इससे एनीमिया की शिकार गर्भवती महिलाओं की जांच समय रहते पूरी कर ली जाए और उनके खान-पान में जरूरी सुधार किया जा सके. साथ ही,ब्लड प्रेशर मापने के लिए डिजिटल बीपी मॉनिटर दिया गया है.
आगे उन्होंने कहा कि आमजनों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात के स्वास्थ्य जांच के लिए एएनसी किट का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान उपस्थित सभी को भारत के बच्चों,किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त और मजबूत करने,राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने,सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार साफ पानी और सही प्रथाएं समझाने,पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाने,हर घर,हर विद्यालय,हर गांव,हर शहर में सही पोषण की गूंज उठाने की शपथ दिलाई गई.