एक्शन में बक्सर पुलिस : तीन जिलों के शराब तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, 5 तस्कर भी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Large network of liquor smugglers exposed in three districts  Large network of liquor smugglers exposed in three districts

BUXAR :बिहार में शराबबंदी लागू है। बावजूद इसके शराब तस्कर तस्करी की फिराक में लगे रहते हैं। कभी जल मार्ग से तो कभी सड़क मार्ग से पुलिस को चकमा देने की कोशिश में लगे रहते हैं। हालांकि, पुलिस भी शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए प्रयासरत है।

एक्शन में बक्सर पुलिस

पुलिस ने भी तस्करों की रीढ़ तोड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है और आए दिन लगातार तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है, जिससे शराब तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में नगर थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। वाहनों के साथ दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

तीन जिलों के शराब तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लग्जरी वाहन शराब की खेप लेकर यूपी से वीर कुंवर सिंह पुल के रास्ते बक्सर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। शराब की सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम डीआईयू द्वारा नगर थाने के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर स्टेशन के पास छापेमारी की गई, जहां से दो लग्जरी वाहनों में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। मौके से दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें एक रोहतास और दूसरा भोजपुर जिले का बताया जा रहा है। पुलिस दोनो तस्करों से पूछताछ कर रही है।

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

घटना को लेकर बक्सर डीएसपी धीरज कुमार ने कशिश न्यूज से खास बातचीत में बताया कि दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है, जिसमें तकरीबन 180 पेटी 8PM की टेट्रा पैक लगभग 1200 लीटर बरामद की गई है। पांच तस्कर भी हिरासत में लिए गए है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों यूपी से शराब लेकर रोहतास , बक्सर और भोजपुर जिले में जाने वाले थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू और नगर थाने की पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है। फिलहाल तस्करों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।