Bihar News : विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भूसा में छिपाकर हो रही थी तस्करी

Edited By:  |
Reported By:
Large consignment of foreign liquor seized Large consignment of foreign liquor seized

SIWAN :सीवान में उत्पाद विभाग ने विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। एक ट्रक से करीब 50 लाख रुपये के विदेशी शराब को जब्त किया है। इसके साथ ही ट्रक चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है।

विदेशी शराब की खेप को ट्रक के अंदर लकड़ी के भूसा में छुपा कर यूपी के रास्ते बिहार लाया जा रहा था। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने सघन जांच के दौरान गुठनी चेक पोस्ट पर ट्रक को जब्त कर लिया। उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश राज ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर गुठनी चेक पोस्ट पर सघन जांच की जा रही थी।

इसी दौरान यूपी के रास्ते आ रही मध्य प्रदेश नंबर की ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रक में शराब पाया गया। ट्रक के अंदर लकड़ी के भूसा में विदेशी शराब को छुपा कर रखा गया था, जिसके बाद मौके से ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं, शराब लदी ट्रक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों युवक राजस्थान का संदीप सिंह और सागर मल्ल मीना बताया जा रहा है, जिससे उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है ताकि शराब माफिया तक पहुंचा जा सके।