बड़ी लापरवाही : समस्तीपुर के बजाय विद्यापति स्टेशन पहुंच गई अमरनाथ एक्सप्रेस..ASM पर गिरी गाज

Edited By:  |
LAPARWAH ASM PER ACTION.. LAPARWAH ASM PER ACTION..

Desk:-जाना थो भोपाल..पहुंच गए देहरादून..वाली कहावत बिहार चरितार्थ हुई है..यहां समस्तीपुर रूट पर जाने वाली ट्रेन विद्यापतिनगर पहुंच गई..यानी गलत ट्रैक पर जाने की वजह से वह दूसरे रूट पर चली गई..इसम मामले में बछवारा स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात दो सहायक स्टेशन मास्टर केो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पूरे मामले की बात करें तो गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर में रूकना था..पर इस रेलखंड के बछवाड़ा जंक्शन पर रेलकर्मियों ने बड़ी लापरवाही कर दी और समस्तीपुर के बजाय दूसरे रेलखंड विद्यापति रेलखंड के ट्रैक पर जाने का लाइन क्लियर दे दिया...जब गाड़ी दूसरे रूट पर जाने लगी तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी..चूंकी गाड़ी रनथ्रू जा रही थी..इसलिए रोकते-रोकते वह विद्यापति नगर स्टेशन के आउटर तक पहुंच गई.इसके बाद इसकी सूचना ड्राइवर ने कंट्रोलरूम को दी जिसके बाद सोनपुर रेलमंडल मुख्यालय में हड़कंप मच गया,.आनन-फाऩन में अमरनाथ एक्सप्रेस को वापस बछवारा स्टेशन लाया गया और फिर वहां से समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया.

इस लापरवाही को रेलवे नें गंभीरता से लिया है.सोनपुर मंडल के डीआरएम ने इसे बड़ी लापरवाही माना है और बछवारा स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


Copy