खबर सुन हैरान और दुखी हूं : सुशील मोदी को कैंसर होने की खबर से लालू यादव दुखी, सोशल मीडिया X पर कही ये बात...
Desk:सुशील मोदी को कैंसर होने की खबर से राजनीतिक गलियारे में दुख का लहर है। लालू यादव ने सोशल मीडियाXपर लिखा कि-'भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं.50वर्षों से उन्हें जानता हूं वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी है. परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलते रहे.
दरअसल, सुशील कुमार मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि'मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं. मुझे लगता है कि अब लोगों को यह जानकारी देने का वक्त आ गया है. मैं लोकसभा चुनाव के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा. मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीको सब कुछ बता दिया है. मैं देश,बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी और समर्पित रहूंगा.