Politics on Special Status : 'विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे हम', केन्द्र सरकार के इनकार के बाद लालू प्रसाद ने भरी हुंकार, कहा : इस्तीफा दें CM नीतीश

Edited By:  |
 Lalu Prasad shouted after the central government's refusal regarding special state  Lalu Prasad shouted after the central government's refusal regarding special state

NEW DELHI : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने की ख़बर सामने आने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब विपक्षी दलों के नेताओं के लगातार बयान सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने हुंकार भरी है और कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा तो हम लेकर रहेंगे।

'विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे हम'

रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दो टूक अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। अब जब केंद्र सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें।

'पहले वाला विपक्ष समझ लिए हैं क्या?'

लालू प्रसाद ने हुंकार भरते हुए कहा कि हम तो स्पेशल स्टेटस का दर्जा तो लेकर रहेंगे। केन्द्र की मोदी सरकार को देना पड़ेगा। इसके साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि पहले वाला विपक्ष समझ लिए हैं क्या? विपक्ष इस बार काफी मजबूत है। इसबार इनकी एक नहीं चलेगी।

गौरतलब है कि सोमवार को संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने केन्द्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इसके साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि स्पेशल स्टेटस के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है, वह बिहार में नहीं है।

झंझारपुर से जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है। एनडीसी (NDC) की ओर से बीते वर्षों में कुछ राज्यों को विशेष दर्जा मिला था। जिन राज्यों को मिला, वह कई मानकों पर फिट बैठ रहे थे। रामप्रीत मंडल को दिए गए जवाब में पत्र के माध्यम से इसके बारे में बताया गया है।