कैसा होगा इस बार का बजट? : अब से थोड़ी देर में नए बजट पेश करने वाले हैं वित्त मंत्री विजय चौधरी.. लाखों सरकारी नौकरी की हो सकती है घोषणा
Edited By:
|
Updated :28 Feb, 2023, 04:51 PM(IST)
Reported By:
Patna- बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी अब से थोड़ी देर के बाद वर्ष 2023 24 का बजट पेश करेंगे एक अनुमान के मुताबिक इस साल का बजट ढाई लाख करोड़ से पार का पेश होने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार इस बार का बजट लोकलुभावन हो सकती है. इसमें करीब 7 से 8 लाख सरकारी नौकरी की घोषणा की जा सकती है. सबसे ज्यादा शिक्षा स्वास्थ्य और भी पुलिस विभाग में नौकरी की घोषणा की जा सकती है जिसके लिए सरकार के विभिन्न विभागो मे तैयारी पहले से की जा रही है.