खुलासा : लखीसराय पुलिस ने 29 लाख का जाली नोट पकड़ा...महिला समेत कई गिरफ्तार..
LAKHISARAI:- जाली नोटोम का कारोबार करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा लखीसराय पुलिस ने किया है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के निजी होटल में छापेमारी की जिसके बाद इस नेटवर्क का खुलासा हुआ है.पुलिस ने मौके से 500-500 नोट के 29 लाख जाली रूपये बरामद किए हैं और इस जाली नोट के साथ एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इस नेटवर्क का खुलासा करते हुए जिले के पंकज कुमार ने बताया कि जाली नोट के कारोबारियों की सूचना पुलिस को मिली थी.इसके बाद एएसपी इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद होटल आकाश में छापेमारी की गई जहां से मनीष कुमार एवं माधुरी कुमारी को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। फिर इसके निशानदेही पर नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर राहुल सिंह और सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किया गया। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सभी जाली नोट ब्लैक हैं, जो केमिकल से साफ किया जाता है। फिर उसे बाजार में खपाया जाता है।फिर उसके निशानदेही पर पुलिस ने नवादा जिले में छापेमारी कर दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इन सभी के पास से भारी मात्रा में 500 रूपए के जाली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने करीब 29 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किया है। गिरफ्तार सभी लोग नवादा जिले के रहनेवाले हैं।