BREAKING NEWS : लखीसराय पुलिस ने 2 लाख के ईनामी नक्सली को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :28 Jan, 2024, 10:41 AM(IST)
Reported By:


LAKHISARAI:-बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से है,जहां दो लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली कारेलाल कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.
एएसपी अभियान मोतीलाल और एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन के दौरान कजरा के कानीमोह जंगल से कारेलाल कोड़ा को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार कारेलाल कोड़ा कजरा में हुई पुलिस -नक्सली मुठभेड़ एवं धनबाद -पटना इंटरसिटी पर हमला समेत एक दर्जन नक्सली कांडों में आरोपी था,जिसकी खोज पुलिस कर रही थी.गिरफ्तार कारेलाल कोड़ा नक्सली कमांडर अरविंद यादव और वालेश्वर कोड़ा का सहयोगी है.लालकोड़ा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मान रही है.