कुष्ठ जागरुकता वाहन रवाना : डीसी और सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 का किया शुभारंभ

Edited By:  |
Reported By:
kushth jaagrukata waahan rawana kushth jaagrukata waahan rawana

लातेहार : आज सदर अस्पताल परिसर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 का विधिवत् शुभारंभ हुआ है. कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर डीसी ने कहा कि कुष्ठ उन्मूलन के लिए दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2023 चलाया जाएगा . उन्होंने कहा शरीर में दाग और उस दाग में सूनापन होना कुष्ठ रोग का लक्षण है . शरीर में ऐसे लक्षण होने पर अविलम्ब डॉक्टर से जाँच करवाएं .

दवा खाने से कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है . उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से अपील किया कि कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को जाँच एवं ईलाज कराने हेतु प्रेरित करें . इस दौरान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला परिषद् अध्यक्ष समेत आमजन व स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे.


Copy