हर हाल में उपचुनाव जीतना चाहती है महागठबंधन : कुढनी में आज CM नीतीश कुमार DY.CM तेजस्वी के साथ करेंगे चुनाव प्रचार.
Patna:-कुढनी(kurhani) विधानसभा का उपचुनाव महागठबंधन हर हाल में जीतना चाहती है..यही वजह है कि मोकामा और गोपालगंज विधानसभा के उपचुनाव प्रचार से दूरी बनाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार(cm nitish kumar) भी कुढनी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए मैदान में उतर रहें हैं.
चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले cm नीतीश कुमार कुढनी विधानसभा में jdu प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहें हैं.और उनके साथ dy.cm तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे.बताते चलें कि कुढनी के आरजेडी विधायक अनिल सहनी की विधायकी खत्म होने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है.3 दिसंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और इसके ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन के नेताओं के साथ आज चुनाव प्रचार में उतर रहें हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले हुए मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार नहीं किया था और इसकी वजह उन्हौने गंगा में निरीक्षण के दौरान स्टीमर के पुल के पाये से टकराने के बाद उन्हें पेट में लगी चोट को बताया था,पर राजनीतिक पंडितों ने अनंत सिंह की बाहुबली छवि की वजह से उसकी पत्नी के लिए नीतीश कुमार चुनाव प्रचार नहीं करना चाहते थे.उस उपचुनाव में आरजेडी ने मोकामा और बीजेपी ने गोपालगंज की सीटिंग पर जीत दर्ज कर ली थी,पर उस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नीतीश कुमार के अति पिछड़ा वोट को भी अपनी तरफ खीचने में कामयाब रही थी.यही वजह है कि कुढनी में इस वोट को बीजेपी की तरफ शिफ्ट होने से बचाने के लिए नीतीश कुमार को खुद मौदान में उतरना पड़ रहा है.
2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ मिलकर जेडीयू-बीजेपी के प्रत्याशी को हराया था.अब महागठबंधन में जेडीयू भी आ गयी है.इसलिए अगर यहां महागठबंधन प्रत्याशी की जीत नहीं होती है तो नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने को लेकर भी सवाल उठाये जा सकते हैं.इसलिए महागठबंधन इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है और सीएम नीतीश कुमार खुद वोट मांगने आज कुढनी जा रहें हैं.जबकि दो दिन पहले तेजस्वी यादव पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ,जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह एवं महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ चुनावी सभा कर चुकें हैं और तेजस्वी ने पिता लालू यादव की बीमारी की चर्चा करते हुए वहां की जनता से कुढनी विधानसभा में हर हाल में रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की थी.