कुशेश्वरस्थान में बड़ा नाव हादसा : कमला नदी में 4 बच्चे डूबे, मचा कोहराम
Edited By:
|
Updated :06 Sep, 2023, 07:03 PM(IST)
Reported By:
दरभंगा : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दरभंगा से जहां कमला नदी में बड़ा नाव हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि नाव पलटने से नाव में सवार 4 बच्चे नदी की तेज धारा में समां गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सभी ओर चीख पुकार मच गई।
मामला दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत का बताया जा रहा है जहां अचानक से आये आंधी तूफ़ान के दौरान बीच नदी में एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे नाव सवार 4 बच्चे नदी की तेज धारा में बाह गए जबकि 2 महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा झाझरा और गढेहपूरा के बिच शाहपुर चौर में हुआ है। ग्रामीणों के सहयोग दो महिला का शव निकाला बच्चें की खोज जारी है।
वहीं जानकारी मिल रही है कि स्थानीय लोग अभी भी बचाव कार्य में जुटे हैं।