BIG NEWS : कृष्णा सहनी हत्याकांड का खुलासा, मोतिहारी पुलिस ने शार्प शूटर को दबोचा, पास से हथियार भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Krishna Sahni murder case exposed  Krishna Sahni murder case exposed

MOTIHARI :मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मोतिहारी पुलिस ने जमीन कारोबारी कृष्णा सहनी हत्याकांड का खुलासा किया है। मोतिहारी पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

कृष्णा सहनी हत्याकांड का खुलासा

गोलू कुमार के खिलाफ नगर थाने में तीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। बताया जाता है कि जमीन कारोबार में पैसे के लेनदेन में कृष्णा साहनी की हत्या उसके साथ रहने वाले तीन लोगों ने की है। पुलिस ने गोलू कुमार को पिस्टल, हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

मोतिहारी पुलिस ने शार्प शूटर को दबोचा

वहीं, दो अन्य आरोपियों के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है। मोतिहारी एसपी शिवम धाकड़ ने कहा कि कृष्णा साहनी की हत्या जमीन के कारोबार और पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है। वहीं, पुलिस ने वैज्ञानिक और व्यावहारिक अनुसंधान के बाद अपराधी को गिरफ्तार किया है।वहीं, दो अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है।