कृषि मंत्री बादल ने परिसंपत्ति का किया वितरण : जरमुंडी में मंत्री ने कहा, कम अनुदान में कृषि करने के लिए दिए जा रहे उपकरण
दुमका : झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड सभागार के पास प्रशासनिक शिविर में आज कई परिसंपत्तियों का वितरण किया. मंत्री बादल पत्रलेख के साथ जिले के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की जनता के लिए तमाम योजनाएं चल रही है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग से संबंधित कई योजना का लाभ राज्य के किसान ले रहे हैं. आज जिस उपकरण का वितरण होगा यह उपकरण कम बारिश होने के बावजूद भी खेती करने में काम आएंगे.
मंत्री बादल पत्रलेख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कम अनुदान में कृषि करने के लिए उपकरण दिए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम से पहले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ मंदिर पहुंचकर श्रावणी मेला का जायजा लिया. साथ ही बाबा बासुकीनाथ के दर्शन भी किए.