JHARKHAND NEWS : कोयलांचल में बालू का अवैध कारोबार

Edited By:  |
koylanchal  me balu ka awaidh karobar koylanchal  me balu ka awaidh karobar

धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के सिजुआ में बराकर नदी घाट और पूर्वी टुंडी के पांड्रा बेजड़ा घाट इन दिनों बालू माफियाओं के कब्जे में है। हर रात यहां सैकड़ों हाईवा अवैध बालू की अवैध ढुलाई कर रहे हैं। दोनों घाट से वरीय अधिकारियों के नाम पर प्रति हाईवा सात हजार वसूला जा रहा है। अब सवाल ये है की अवैध बालू तस्कर में अगर वरीय अधिकारी ही शामिल हो तो किस पर और कैसे कार्रवाई होगी। इस मामले पर उपायुक्त ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस अवैध ढुलाई से सरकार को रोजाना राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।