केके पाठक पहुंचे जहानाबाद : विद्यालय का किया निरीक्षण, शिक्षकों में हड़कंप
जहानाबाद : बिहारमें शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार प्रयासरत हैं। सूबे के शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, साथ ही अधिकारियों एवं शिक्षकों पर भी नकेल कसने के लिए कई आदेश दिए है। एक ओर जहां मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा अधिकारियों को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, वहीं खुद भी केके पाठक क्षेत्रों में निरीक्षण करने में जुट गए हैं।
गुरुवार को उन्होंने जहानाबाद जिले स्थित आदर्श उंटा मध्य विद्यालय एवं गौतम बुध उच्च विद्यालय का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षाओं का घूम घूम कर निरीक्षण करते हुए मौजूद शिक्षकों से भी बातें की। वहीँ मौके पर मौजूद बच्चों से भी रू-ब-रू हुए। साथ ही जिले के डीएम के साथ चर्चा करते हुए कई जरूरी निर्देश भी दिया।
हालांकि इस दौरान अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त रहा। इस दौरान जिले के डीएम रिचि पांडे एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।