केके पाठक के खिलाफ कई MLC ने खोला मोर्चा : MLC नवल किशोर ने कहा, जब तक सस्पेंड नहीं कर देंगे रुकेंगे नहीं

Edited By:  |
kk pathak ke khilaf kayi mlc ne khola morcha kk pathak ke khilaf kayi mlc ne khola morcha

पटना : शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के खिलाफ अब सत्ताधारी दल के विधान पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. सदन में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद स्कूल के समय में बदलाव नहीं करने के मामले में कई विधान पार्षदों ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है.

सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार,विधान पार्षद नवल किशोर यादव और संजीव कुमार सिंह ने इस चिट्ठी में विधायिका की शक्तियों को प्राथमिकता देते हुए सीएम की घोषणा को लागू करने की अपील की है. वहीं इस पूरे मामले में वरिष्ट भाजपा नेता एवं एमएलसी नवल किशोर यादव ने कशिश न्यूज़ से बात करते हुए केके पाठक पर तगड़ा हमला बोला है. नवल किशोर यादव ने कहा कि करोड़ों का घोटाला छिपाने के लिए जानबूझकर केके पाठक द्वारा इस तरीके की हरकत की जा रही है. जब तक केके पाठक सस्पेंड नहीं होते,तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे.

पटना से अंकिता सिंह की रिपोर्ट--


Copy