DEO और DPO की बढ़ी मुश्किलें : BPSC शिक्षकों के स्कूल आवंटन में गड़बड़ी पर KK पाठक का सख्त आदेश,4 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा..

Edited By:  |
Reported By:
KK Pathak asked for clarification in 4 hours, problems increased for DEO and DPO KK Pathak asked for clarification in 4 hours, problems increased for DEO and DPO

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त किए गए 1.20 लाख शिक्षकों को सॉफ्टवेयर के जरिए स्कूलों को आवंटन किया गया है ,पर इस आवंटन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आ रही है.इस गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद बिहार सरकार के अपर मुख्य़ सचिव केके पाठक ने सख्त एक्शन लिया है.केके पाठक के निर्देश पर संबंधित जिला समस्तीपुर,सारण और सिवान के डीईओ और डीपीओ से 4 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.


शिक्षा विभाग(प्रशासन) के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने समस्तीपुर के डीईओ मदन राय,डीपीओ नरेन्द्र कुमार सिंह,सारण के डीईओ कौशल किशोर,डीपीओ दिलीप कुमार सिंह और सिवान के डीईओ मिथिलेश कुमार डीपीओ अवधेश कुमार को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.


इस पत्र में लिखा गया है कि मुख्यालय स्तर से कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया है कि आपको जिला में विद्यालय आवंटन में शिक्षकों को युक्तिसंगत एकीकरण नहीं किए जाने एवं मुख्यालय के स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन के अंतिम चरण में किये गये सत्यापऩ के क्रम में भी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण एक ही विद्यालय में अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है.,जो गंभीर लापरवाही एवं आदेशल्लंघन का द्योतक है.इसलिए निर्दश दिया जाता है कि उक्त आरोप के संबंध में 4 घंटे के अंदर आप अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करें.आपके विरूद्ध क्यों नहीं निन्दन की सजा दी जाय.यदि 4 घंटे में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो उपलब्ध तथ्यों को आधार पर आपके खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.


Copy