किसी बड़ी साजिश की तैयारी तो नहीं ? : खगड़िया में आज फिर मिला 2 जिंदा बम, इलाके में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
kisi badi sajish ki taiyari to nahin kisi badi sajish ki taiyari to nahin

खगड़िया : बड़ी खबर आ रही है बिहार के खगड़िया जिले से जहां आज फिर 2 जिंदा बम बरामद किया गया है। यह बम भी ठीक उसी जगह मिला है जहां 2 दिनों पहले एक एक कर 4 धमाके हुए थे। इस हादसे में 14 लोग भी घायल हुए थे। वहीँ बम आज फिर बरामदगी की खबर से इलाके में हड़कम्प मच गया है।

मामला खगड़िया टॉवन थाना इलाके के बखरी बस स्टैंड रोड के महादलित टोला से है जहां एक गड्ढे से आज 2 जिंदा बम बरामद किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की सहायता से बम को निष्क्रिय कर दिया। आपको बता दें कि 2 दिनों पहली भी इसी जगह एक एक कर 4 धमाके हुए थे। इस हादसे में 14 लोग भी घायल हुए थे।

वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस इस सीरियल बम ब्लास्ट मामले की गुत्थी को अब तक सुलझा नहीं पाई। इस जगह बम कहाँ से आया ? इस सवाल का जवाब अभी तक पुलिस के पास नहीं है।

हालांकि सीरियल बम ब्लास्ट मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ता, FSL की टीम,बम निरोधक दस्ता और जिला पुलिस कर रही है। बम ब्लास्ट मामले में महादलित टोले के तीन युवकों के खिलाफ केस हुआ है। जिसमे दो नामजद अभियुक्त की आज गिरफ्तारी हुई है।