किशनगंज में रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा : हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान पूरा शहर

Edited By:  |
Reported By:
kishanganj me ramnavami ki dhoom kishanganj me ramnavami ki dhoom

किशनगंज : किशनगंज में चाक-चबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।मालूम हो की शहर के रूईधासा से शोभा यात्रा निकाली गई । जहां हजारों की संख्या में राम भक्त महिला और पुरुष जुटे और कतार बद्ध होकर शोभा यात्रा में शामिल हुए ।शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में परंपरागत भेष भूषा में महिलाएं शामिल हुई ।गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और भक्ति गीतों पर जम कर थिरके ।

शोभा यात्रा में भगवान राम और माता जानकी ,महादेव की वेशभूषा में निकली झांकी को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। वही बैंड पार्टी की धुन पर राम भक्त जम कर थिरके ।राम नाम के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा ।रूईधासा से निकली शोभा यात्रा डे मार्केट ,गांधी चौक,फल चौक ,चांदनी चौक,होए हुए भूत नाथ गौशाला मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई ।जहा भक्तो के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है ।इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया ।

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता,थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ,राहुल कुमार,शाहनवाज खान,संजय यादव,दल बल के साथ विधि व्यवस्था संभालते दिखे । वही नागरिक एकता मंच के सदस्य सिकंदर सिंह , हरि अग्रवाल, त्रिलोक चंद जैन ,अधिवक्ता शिशिर दास, संजय जैन , मनीष जालान उस्मान गनी,इंद्रदेव पासवान,मो कलीम उद्दीन,परवेज आलम ,मो शाहिद,आसिफ इकबाल सहित अन्य सदस्य पूरे शोभा यात्रा पर निगरानी रखे हुए थे ।

बता दे की जिले के सभी सातों प्रखंडों में रामनवमी हरसौल्लास पूर्वक मनाई जा रही है और रामनवमी को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहोल है।विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ,बजरंगदल जिला संयोजक सुनील तिवारी,एंजल कुमार,गौरव गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शोभा यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए दिखे ।


Copy