स्वतंत्रता दिवस को लेकर किशनगंज प्रशासन अलर्ट : सीमावर्ती इलाकों में बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था, सघन जांच अभियान जारी
KISHANGANJ :स्वतंत्रता दिवस और बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से जारी हिंसा और अंतरिम सरकार बनने के बाद किशनगंज प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थान बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन और होटलों में पुलिस की ओर से सघन जांच की जा रही है।
किशनगंज प्रशासन अलर्ट
किशनगंज एसपी सागर कुमार ने कहा कि तमाम सीमावर्ती थानों को अलर्ट किया गया है। सीमावर्ती इंडो-नेपाल बॉर्डर पर किशनगंज पुलिस की पैनी नजर है। हर एक गतिविधि पर पुलिस प्रशासन नजर बनायी हुई है। उन्होंने कहा कि इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात पारामिलिट्री फोर्स, बीएसएफ के अधिकारियों के साथ-साथ समय-समय पर संपर्क स्थापित की जा रही है।
किशनगंज जिले से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश बॉर्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ की ओर से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।