किराना व्यवसाई की बेटियां बनेंगी दारोगा : नवादा की सगी बहनों ने दिखाया दम, घर में छाई खुशियां

Edited By:  |
kirana vyvasayi ki betiyan banegi daaroga kirana vyvasayi ki betiyan banegi daaroga

नवादा : गुरुवार को बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आते ही बिहार के नवादा जिले के एक परिवार में खुशियां छा गई। दरअसल इस परिवार की 2 बेटियों का चयन बिहार दारोगा पद के लिए हुआ है। रिसल्ट आते ही इनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया।

जानकारी मिल रही है कि नवादा जिला के पकरीबरावां बाजार क्षेत्र में रहने वाले किराना व्यवसायी मदन साव की दो बेटियों का चयन बिहार दारोगा पद पर हुआ है। दो सगी बहने अब समाज एवं देश की सेवा करेंगी। दोनो बहनों ने अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है।

वहीँ किराना व्यवसायी पिता मदन साव ने बताया की गुरुवार को बिहार दरोगा पद के लिए घोषित परिणाम में दोनों बेटियां पूजा और प्रिया कुमारी का नाम चयन सूची में देखकर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। दोनों बेटियों को एक साथ मिली कामयाबी से गांव वाले भी बधाई दे रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि दोनो बहनों के पिता मदन साव किराना व्यवसाई है , मां गृहणी है। पूजा कुमारी और प्रिया कुमारी ने बताया कि उनके आदर्श माता-पिता है।

सन्नी भगत की रिपोर्ट