किन्नरों ने दूल्हे को लिया लूट ! : खुली-पोल तो बारातियों ने बहुरूपिए को दिया कूट, जानें क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर : खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां कुछ बहुरूपिए किन्नर बनकर दूल्हा से बख्शीश मांगने पहुंचे और जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो तो विवाद करने लगे और बीच राह पर ही हंगामा करने लगे। इतने में पीछे से आये बरातियों ने हंगामा कर रहे दो आरोपितों को खदेड़कर पकड़ लियाऔर जमकर धुनाई कर दी।
मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके का बताया जा रहा है जहां दो बहुरूपिए (किन्नर) दूल्हे की गाड़ी को देख बख्शीश लेने के लिए रोका। इस पर दूल्हे ने दोनों को 50-50 रुपये दे दिए, लेकिन वे पांच हजार मांग रहे थे। इस बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान दूल्हे के गले से सोने की चेन छीन ले गए। चेन वापस मांगने पर दोनों उलझ गए और मारपीट पर उतारू हो गए।
इतने में पीछे से बरातियों की गाड़ी वहां पर आ गई। उसको देख दोनों भागने लगे। जिस पर बारातियों ने खदेड़कर दोनों को दबोच लिया गया और जमकर धुनाई की गई। सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान ही दोनों की पहचान अहियापुर भिखनपुरा और करजा इलाके के निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हैं किन्नर नहीं। इसको लेकर थाने पर भी गहमागहमी बनी रही।