खगड़िया में 8वें चरण के मतदान को लेकर तैयारी पूरी : मानसी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र अलौली में कल होगी वोटिंग
Edited By:
|
Updated :23 Nov, 2021, 05:35 PM(IST)
Reported By:
खगड़िया में पंचायत चुनाव के 8 वें चरण में कल होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारीयां पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच कल मानसी प्रखण्ड के 5 पंचायत और नक्सल प्रभावित अलौली प्रखण्ड के 8 पंचायतों में कल वोटिंग होगी।
EVM और बैलेट बॉक्स के साथ पोलिंग पार्टी अपने-अपने चिन्हित बूथों पर पहुंच रहे हैं। इनसब के बीच निष्पक्ष और शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। खासकर नक्सल प्रभावित प्रखण्ड अलौली में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
अलौली में कल सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वंही मानसी प्रखण्ड में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस दौरान पूरे इलाके में भय मुक्त वातावरण तैयार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।