खगड़िया सदर के CO सस्पेंड : भूमि दाखिल खारिज अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में CO के खिलाफ हुई कार्रवाई
Edited By:
|
Updated :29 Apr, 2025, 05:11 PM(IST)
खगड़िया : बड़ी खबर बिहार के खगड़िया जिले से है जहां सदर के अंचलाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. CO ब्रजेश कुमार पाटिल के विरुद्ध राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है. सरकार के संयुक्त सचिव ने निलंबन का आदेश जारी किया है.
बता दें कि खगड़िया के जिलाधिकारी ने CO पर कार्रवाई को लेकर पत्रांक -344 के जरिए अनुशंसा किए थे. खगड़िया सदर के CO पर भूमि दाखिल खारिज अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे.
खगड़िया से स्वतंत्र सिंह की रिपोर्ट-