खगड़िया में NDA की जीत पर नेताओं ने कहा : नीतीश-मोदी पर भरोसा करके जनता ने NDA की झोली में दिया जिले का चारों सीट

Edited By:  |
Reported By:
khagariya mai nda ki jeet per netaon ne kaha khagariya mai nda ki jeet per netaon ne kaha

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के चारों सीट पर NDA प्रत्याशियों की बंपर जीत हुई. जीत के बाद आज जेडीयू के जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ.

प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजू फोगला और खगड़िया सदर से नव निर्वाचित विधायक बबलू कुमार मंडल ने कहा कि खगड़िया की जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के कामों पर भरोसा करके जिले के चारों सीट पर NDA को जीत दिलाई. चुनाव के दौरान हमने और हमारी सरकारी ने जो वादा किया है, उसको पूरा किया जाएगा.