खगड़िया में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर : मानसी बाजार में सड़क के दोनों किनारे अवैध रुप से बने दुकानों को हटाया गया, महिलाओं ने किया विरोध
Edited By:
|
Updated :11 Dec, 2025, 02:46 PM(IST)
Reported By:
खगड़िया : जिले के मानसी बाजार में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुल्डोजर चला है. मानसी प्रखंड के BDO राजीव कुमार और CO आमिर हुसैन की अगुवाई में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई.
मानसी बाजार के सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से बने फुटकर दुकानों को न केवल हटाया गया बल्कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने दीवार, छज्जा, शेड आदि को भी JCB से ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया. महिलाएं पुलिस कर्मियों से उलझते भी दिखे. हालांकि बाद में सीनियर अधिकारी के समझाने के बाद महिलाएं शांत हुई.
आपको बता दें कि मानसी बाजार में अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी. लेकिन आज के कार्रवाई से मानसी नगर पंचायत वासियों को कुछ हद तक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा.





