खगड़िया में अधेड़ की हत्या से मची सनसनी : रिश्तेदारों पर लगा घटना को अंजाम देने का आरोप, जानें पूरा मामला
खगड़िया : खबर है खगड़िया से जहां गोली मारकर एक अधेड़ महादलित की हत्या कर दी गयी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीँ मृतक के परिजनों ने रिश्तेदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला खगड़िया के पसराहा थाना इलाके का है जहां झांझरा पेट्रोल पम्प के समीप बदमाशों ने एक बुजुर्ग महादलित की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी मिल रही है कि 60 साल के प्रमोद मल्लिक अपने गांव भरकुंडा से अपने ससुराल झांझरा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में 4 रिश्तेदारों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। जिससे मौके पर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीँ परिजनों का आरोप है कि उनके एक रिश्तेदार विपिन मल्लिक ने ही गोली मारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोगरी SDPO मनोज कुमार ने कहा कि मृतक ससुराल में रहता था।रुपए के लेन देन में ससुराल में रिश्तेदार से विवाद हुआ था । रुपए के लेनदेन में घटना होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 को गिरफ्तार किया है।