खगड़िया में निगरानी टीम ने की बड़ी कार्रवाई : L.E.A.O के अकाउंटेंट शिशिर राय को 18 हजार घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
khagadiya mai nigrani team ne ki badi karrawai khagadiya mai nigrani team ne ki badi karrawai

खगड़िया : बड़ी खबर खगड़िया से है जहां निगरानी अन्वेषण विभाग की टीम ने शुक्रवार को रिश्वतखोर सरकारी सेवक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी की 13 सदस्य टीम ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्यपालक प्रमंडल के अकाउंटेंट शिशिर राय को 18000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि खगड़िया के संवेदक संजय कुशवाहा से शिशिर राय उनके बिल को निर्गत कराने के नाम पर रिश्वत मांगे थे. इसकी शिकायत संजय कुशवाहा निगरानी विभाग से किए थे. शिकायत के सत्यापन के बाद आज यह कार्रवाई की गई है. निगरानी की टीम ने शिशिर राय को उनके खगड़िया स्थित कार्यालय से 18 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है.