रेड : खगड़िया मंडल कारा में छापेमारी से मचा हड़कंप..कल भी राज्य के कई जेलों में हुआ था रेड
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :08 Apr, 2022, 09:18 AM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    
                                            
                                            
                                            Khagadia:-जेल की व्यवस्था की ठीक करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।इसके लिए राज्य के कई जेलों में कल भी छापेमारी की गई थी और कई जिलों मे ंआज भी छापेमारी की जा रही है।इस कड़ी में आज खगड़ियां मंडल कारा में रेड किया गया है.इस कार्रवाई के बाद जेल में हड़कम्प मच गया।
सदर SDM अमित अनुराग और सदर SDPO की सुमित कुमार की अगुवाई में छापेमारी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मौजुद रहे.।कैदी वार्डो की बारी-बारी से तलाशी ली गयी।हालांकि इस कार्रवाई में एक भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ।सदर SDM अमित अनुराग की माने रूटीन वे के तहत आज जांच की गई है।साथ ही कैदियों को मिल रहे बुनियादी सुविधा की भी जानकारी ली गई है...और जेल अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया है।
                                




