बिहार दिवस कार्यक्रम में DM ने बांधा समां : अपने गीतों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध, खूब बजी तालियां
खगड़िया : खगड़िया में बिहार दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी श्रोता ख़ुशी से झूम उठे। दरअसल कार्यक्रम के दौरान ही जिले के DM और ADM ने माइक उठाकर बॉलीवुड गीतों से समां बांध दिया। IAS अधिकारी के इस अंदाज को देख, सभी हैरान रह गए।
शहर के चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्या स्कूली बच्चे, क्या स्थानीय कलाकार, क्या एडीएम और क्या डीएम सबों अपने गीत - संगीत के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया। जिले के डीएम डॉ आलोक रंजन घोष और अपर समाहर्ता राशिद आलम स्टेज पर आकर संयुक्त रूप से गीत गाने लगे, तो दर्शक अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर तालियां बजाने लगे। डीएम और ADM अपने गीतों के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। IAS अधिकारी के बदले अंदाज को देख, मौजूद लोग हैरान हो गए। मौजूद लोगों ने गीत संगीत का जमकर लुत्फ उठाया।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय कलाकार भाग लिया ।