केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रामगढ़ : भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Edited By:  |
kendriye mantri shivraj singh chauhan pahunche ramgarh kendriye mantri shivraj singh chauhan pahunche ramgarh

रामगढ़: केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रामगढ़ पहुंचे. रामगढ़ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओंने जोरदार स्वागत किया.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रामगढ़ में वृक्षारोपण किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ पूर्व जिला अध्यक्षों, पूर्व विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल हुए. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह करमा दक्षिणी पंचायत के सुगिया ग्राम में पीएम जनमन योजना अंतर्गत आदिवासी भाई बहनों के आवास का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कुजू पूर्वी पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया.

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान गुरुवार देर शाम रांची पहुंचे. इसके बाद रात में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडल अध्यक्ष के आवास पर जाकर अल्पाहार और रात्रि भोजन किया. वहीं उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड से कुशासन का अंत करना हमारा संकल्प है. मेरा सौभाग्य है कि झारखंड की इस पवित्र धरा पर आने का अवसर मिला. यहां की गठबंधन की सरकार के कुशासन का अंत करना हमारा संकल्प है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड अद्भुत प्रदेश है और इसमें जबरदस्त सामर्थ्य है. इसी संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं के बीच आया हूं. भारतीय जनता पार्टी की आत्मा विचार है. हमारे एकात्म मानव दर्शन का, तो कार्यकर्ता हमारे प्राण हैं, इसलिए कल भी बूथ अध्यक्ष रिंकू पासवान जी के यहां मैंने चाय पी, फिर हमारे मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत जी उनके घर मैंने भोजन किया और आज भी मंडल अध्यक्ष दिलीप जी के यहां मैंने नाश्ता किया आनंद आ गया. झारखंड का परंपरागत नाश्ता छिलका, धुसका, मडुआ, घुघनी, रागी, चने का सब्जी, यहां का परंपरागत भोजन बहुत स्वादिष्ट है. कार्यकर्ताओं से मिलकर मन आनंद से भर गया और यह नाश्ता करके मैं तृप्त हो गया.