केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे देवघर : पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बाबा मंदिर में की पूजा, मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
Reported By:
kendriye mantri shivraj singh chauhaan pahunche deoghar kendriye mantri shivraj singh chauhaan pahunche deoghar

देवघर :केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे शिवराज सिंह चौहान का पार्टी नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधा वे बाबा मंदिर देवघर पहुंचे. बाबा मंदिर में तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें संकल्प कराया. फिर गर्भगृह में ले जाकर उन्हें बाबा का जलाभिषेक कराया.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा बैद्यनाथ से देश की तरक़्क़ी, देशवासियों की खुशहाली और सभी की सुख समृद्धि की कामना की. शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री होने के साथ साथ वे भाजपा झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी भी हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इनके द्वारा आज गोड्डा और देवघर में जिला समितियों और पूर्व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जाएगा. दोनों जिला में बैठक करने के बाद शिवराज सिंह चौहान आज शाम ही दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.