JHARKHAND NEWS : मंत्री दीपक विरुवा ने गुवा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, लाभुकों को दिया नियुक्ति पत्र, ऋण एवं परिसंपत्ति

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल स्थित गुवा में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि आंदोलनकारियों का सबसे पहले सम्मान देने का कार्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही शुरू किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2014 में पहली बार एक वर्ष के लिए मुख्यमंत्री बने थे,तो उन्होंने गुवा आकर शहीदों के परिजनों को नौकरी देने का कार्य किया है. आंदोलनकारी पेंशन योजना का जो शुरुआत हुआ है,उसमें आंशिक संशोधन हुआ वह भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की देन है. उन्होंने आंदोलनकारी को सम्मान देने का काम किया. सरकार का प्रयास हैकि वैसे जो भी झारखंड राज्य के निर्माण में अपना योगदान दिया है,उसे भी सम्मान दिया जाए. सरकार में दोबारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने के बाद झारखंड को अग्रणी राज्य के रूप में लाने का कार्य कर रही है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से झारखंड राज्य में एक अलग पहचान बनी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना लागू कर गरीबों को घर देने का काम किया. सर्वजन पेंशन योजना चालू किया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत की जिससे सभी अर्हताधारी 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 2500₹ प्रतिमाह की राशि सम्मान स्वरूप दिया जा रहा है. हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को स्वावलंबन बनाने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री ने एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है,मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना इस योजना के माध्यम से बहुत से ऐसे गांव है टोला है जहां अभी भी बिजली उपलब्ध नहीं है वहां 2026 तक पूरे झारखंड में बिजली पहुंचाने का कार्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं. ऐसे लोग जो 200 यूनिट तक बिजली जला नहीं पाते हैं,वैसे लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी कार्य किये जा रहे हैं. जिस राज्य की शिक्षा बेहतर होगी उस राज्य को विकास के दौर में अग्रणी माना जाएगा. इसलिए विगत दिनों 15 हजार से भी अधिक सड़कों का हमारे मुख्यमंत्री ने पक्कीकरण करने का कार्य किया है. ऐसे और भी सड़के हैं,जिसे आरसीसी मैं कन्वर्ट किया जा रहा है. शिक्षा को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मानकी मुंडाओं के लिए मुख्यमंत्री न्याय के लिए सर्वप्रथम सेरेंगसिया में उद्घाटन करके एक नई शुरुआत किया गया है. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि सभी मिलकर झारखंड राज्य को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे.

गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र,ऋण परिसंपत्ति का वितरण

गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने शहीदों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शहीदों के शिलापट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मंत्री बिरुवा ने कहा कि गुवा गोलीकांड के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उनके संघर्ष और त्याग ने समाज को न्याय और अधिकार की लड़ाई के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है,और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.

कार्यक्रम में मंत्री और विधायकगण के द्वारा नक्सली हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के 04 आश्रित सहित अनुकम्पा के आधार पर 06 आश्रितों को चतुर्थ वर्ग अनुसेवी के पद पर नियुक्ति दी गई है,और सर्वजन पेंशन योजना,उन्नति का पहिया साइकिल वितरण,व्यक्तिगत वन पट्टा वितरण,फूलों झानो आशीर्वाद योजना,ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया.

आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरल पुरती, विधायक मझगांव विधानसभा क्षेत्र,दशरथ गागराई विधायक खरसावां विधानसभा क्षेत्र, सुखराम उरांव विधायक चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र, सोनाराम सिंकू विधायक जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र, जगत मांझी,विधायक मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र, सविता महतो विधायक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र,लक्ष्मी सुरेन अध्यक्ष जिला परिषद,पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान रेंज अनुरंजन क्रिस्टोपोट्टा,जिला उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम चंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम राकेश रंजन सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं आने का कार्यक्रम रहा फीका

गुवा शहीद दिवस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नहीं आने के कारण कार्यक्रम थोड़ा फीका रहा. प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री गुवा शहीद दिवस कार्यक्रम में आते थे और गुवा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते थे और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते थे. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के नहीं आने के कारण कार्यक्रम थोड़ा फीका रहा,लोगों में उदासी छाई रही. हालांकि जिला प्रशासन के कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ रही और काफी संख्या में लोगों ने गुवा के शहीदों कोश्रद्धांजलिदी.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--