केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंपर वोटिंग पर कहा : तेजस्वी और पीके की लुटिया डूबेगी, एनडीए की सरकार बनेगी

Edited By:  |
kendriye mantri giriraj singh ne bumper voting per kaha kendriye mantri giriraj singh ne bumper voting per kaha

बेगूसराय : बिहार केबेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहले चरण में बंपर वोटिंग पर कहा कि यह एनडीए के पक्ष में गया है. तेजस्वी और प्रशांत के दावे धाराशाही होंगे. उनकी लुटिया डुब गई है. वहीं लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय के बीच विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

गिरिराज सिंह ने राकेश सिन्हा पर विपक्ष के द्वारा दो जगह पर मतदान के आरोप को कहा कि वह एक ही जगह दिए हैं , विपक्ष झूठा आरोप लगा रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि वोटिंग जो हुआ प्रथम चरण का पूरे राज्य में खासकर के बेगूसराय में हुआ पुरुष से अधिक वोटिंग हुआ है. 8 से 10% मेरे जिले में महिलाओं का वह विश्वसनीयता का वोट है. वह नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विश्वसनीयता का वोट है और जो लोग अंग्रेजी पढ़ रहे हैं अपने अनुभव का एनालिसिस पॉलिटिक्स कर रहे हैं. सबका कैलकुलेशन फेल होगा. मैं कल कह रह था एक व्यक्ति थे. कई बच्चे थे. जोड़ लिए इतना कोई चार फीट का है. 6 फीट का एवरेज निकाल लिए और नदी में तीन बच्चे डूब गया. इन लोगों का लुटिया डूब चुका है. फर्स्ट फेज में और अंधे मुंह गिरेंगे. 14 तारीख को सारे विश्वसनीयता का सवाल है. राहुल गांधी वर्चुअल टिकट बांट रहे थे. बिहार की पब्लिक ने उनको एक्चुअल भिजवा दिया है.

लालू जी के जंगल राज ने लालू जी को कभी आने नहीं देगा. जब अभी तेजस्वी के मंच से यह गाना गया जाए कि तेजस्वी भैया आई है तो कनपटी में कटा लगी है. यह कौन मां होगी जो अपनी बेटी को सुरक्षा के लिए कौन पिता अपने बेटे की सुरक्षा के लिए चिंता नहीं करेगा. यही बंपर वोट का कारण है. लखीसराय की घटना पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हुआ है. विजय सिन्हा जी का जो देख रहे थे. वह यादवों का गांव था और जिस ढंग से नंगा नृत्य किया जा रहा था. गरीबों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा था. अब जमाना चला गया है कि आप वोट गरीब को नहीं डालने दीजिएगा. उसी का दुष्परिणाम था वह जो आपस में उलझे उचित नहीं था.

बीजेपी के राकेश सिंह के दो जगह वोट पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं समझता हूं मेरी जानकारी में सीधा-सीधी है एक ही जगह उनका है. जो प्रचार करने वाले लोग दुष्प्रचार राकेश सिंह का विषय में ऐसी बातें कर रहे हैं. मेरी जानकारी में एक ही जगह उनका नाम है.

प्रशांत किशोर के बदलाव के सवाल पर कहा कि उनकी दुकानदारी समाप्त हो गई है. मैं तो पहले ही कह दिया बंपर वोट नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विश्वसनीयता पर यह जितने लोग थे जनसुराज आप याद कीजिए प्रथम चरण में उन्होंने पॉलीटिकल पार्टी को अपना वेश बनाया. सेकंड फेज में भीड़ जमा किया और थर्ड फेज में पैसे वालों को टिकट दे दिया. यह अपने आप को बहुत बड़े मानते हैं. इनका लक्ष्य जो था वह ना पूरा हुआ ना पूरा होगा.