कटिहार में दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
katihar mai dardanaak hadsa katihar mai dardanaak hadsa

कटिहार: बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां सोती पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक गणेश कुमार और कालीचरण सेफ्टी टैंक बनाने का काम करते थे. दोनों मजदूर काम करने के बाद रेलवे ट्रैक पर चलकर अपने घर वापस आ रहे थे. इस दौरान दोनों मजदूर कान में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहे थे. तभी पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक दोनों मजदूर कदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट--