कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा की मौत पर DC सख्त : चतरा में DEO,DSE, BEEO को शो कॉज, विद्यालय के 8 कर्मियों को किया गया कार्यमुक्त

Edited By:  |
Reported By:
kasturba vidyalaya ki chhatra ki maut per dc sakhta kasturba vidyalaya ki chhatra ki maut per dc sakhta

चतरा : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गिद्धौर में 25 जुलाई को अध्ययनरत एक छात्रा द्वारा विषपान किए जाने के पश्चात प्राप्त मृत्यु की खबर पर उपायुक्त अबु इमरान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा दिनेश कुमार मिश्र को लापरवाह व संलिप्त कर्मियों जिनके लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटना हुई है उस पर नियमानुसार जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र,जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस घटना को लेकर24घंटे के अंदर कारणपृच्छा कर जवाब मांगी गई है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा द्वारा बताया गया कि उपायुक्त के निर्देश के पश्चात कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्य करने वाले वार्डेंन रेणु कुमारी, नीतू कुमारी, संगीता कुमारी सहायक शिक्षिका, सुनीता कुमारी शारीरिक शिक्षिका, संगीता कुमारी और ममता कुमारी प्रहरी, लेखापाल रंजित कुमार, आदेशपाल वासुदेव साव, को कार्यमुक्त कर दिया गया है और उचित न्याय हेतु आगे की भी कार्रवाई की जा रही है.