JHARKHAND NEWS : कशिश न्यूज़ की खबर का बड़ा असर

Edited By:  |
kashish news ki khabar ka bada asar kashish news ki khabar ka bada asar

धनबाद:कशिश न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. भागाबांध ओपी से पकड़े गए ट्रक को आरोपी द्वारा ले भागने के मामले में ओपी प्रभारी निलंबित कर दिए गए हैं. सिटी एसपी ने ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार को निलंबित किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ करवाई की गई थी. जहां से अवैध कोयला लदा ट्रक पुलिस ने जब्त किया था और थाने ले आई थी. इस मामले में पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार में शामिल रंजीत आर्य बिनोद पासवान और रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज किया है.