कार्तिक पूर्णिमा आज : लातेहार के देवनद-दामोदर घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने दीप दान कर लगाये आस्था की डुबकी
लातेहार : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लातेहार जिला में स्थित देवनद दामोदर नदी पर शुक्रवार सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में डुबकी लगा कर भगवान भास्कर व शिवजी को जल अर्पित कर जीवन में खुशहाली व तरक्की की कामना की.
श्रद्धालुओं ने आज सुबह देवनद दामोदर नदी पर स्नान के बाद घाट पर पूजा अर्चना की इसके बाद आरती किये. इसके बाद लोगों ने दरिद्र नारायण के बीच चूड़ा, गुड़ और वस्त्र एवं नकद दान दिए. इधर विवेकानंद छठ पूजा और देवनद-दामोदर छठ पूजा समिति द्वारा घाट में प्रकाश व्यवस्था के साथ अलाव व्यवस्था कर श्रद्धालुओं के सेवा में तत्पर रहे. बता दें कि वेद पुराण में देवनद-दामोदर नदी में दीप दान और गंगा स्नान का विशेष महत्व दर्ज है. यह नदी उन नदियों में शामिल है जो पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा में प्रवाहित होता है.