कार्रवाई : DC ने सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉक्टरों का 1 दिन का काटा वेतन, सभी को शो कॉज

Edited By:  |
Reported By:
karrawai karrawai

पाकुड़: डीसी वरुण रंजन सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात चिकित्सक व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की. जांच के क्रम में अस्पताल में कार्यरत कई डॉक्टर एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. इससे नाराज डीसी वरुण रंजन ने अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारयों का एक दिन का वेतन/ मानदेय काटने का निर्देश दिया. डीसी ने अनुपस्थित डॉ. और कर्मी से स्पष्टीकरण भी पूछा है.

डीसी ने भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधा का भी अवलोकन किया. उन्होंने साफ-सफाई का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा. अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों को प्रतिदिन समय से सदर अस्पताल में उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया


Copy